Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा निवासी महिला ने पति और ननद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने अपने पति पर छह वर्ष तक मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि महिला थाने में श्रीमती हिमानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी शादी 12 दिसंबर 2017 को महाराष्ट्र नागपुर निवासी एकनाथ वैद्य के साथ गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई थी। आरोप है कि शादी से पहले ही आरोपी ने उनसे छह लाख रुपये का लोन कराया और शादी में खर्च के लिए नौ लाख रुपये और जेवरात लिए। यही नहीं आरोपी ने पीड़िता के प्रोविडेंट फंड से 80 हजार रुपये भी निकलवा लिए। शादी के चंद दिन बाद ही आरोपी पति ने महिला को मारना पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता रिश्ता बचाने के लिए सबकुछ सहती रही। पीड़िता का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर आरोपी ने उनके साथ बाथरूम में मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि 17 अगस्त 2023 को पति बाली जाने की बात कहकर विदेश चला गया। बाद में पता चला कि वह बैंकाक गया है और वहां से गले के तीन हार खरीदकर लाया है, लेकिन हार किसके लिए लाया है, यह नहीं बताया। पीड़िता के मुताबिक आए दिन आरोपी रुपयों की मांग करता और वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार वह पूरा करती रहती थी। पीड़िता ने ननद हेमा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 16 दिसंबर 2023 से वह मायके में रह रही हैं। पुलिस ने जब काउंसिलिंग के लिए बुलाया तो आरोपी नहीं आया। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।