Noida News : टूर एंड ट्रैवल कंपनी पर लाखों की ठगी करने का आरोप, लोगों ने की एक्स पर की शिकायत

Nov 27, 2024 - 10:16
Noida News : टूर एंड ट्रैवल कंपनी पर लाखों की ठगी करने का आरोप, लोगों ने की एक्स पर की शिकायत
Symbolic Image
Noida News :  सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के ए- ब्लाक में टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय खोलकर देशभर के सैकडों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र व कर्नाटक के लेागों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने कंपनी का  कर्मचारी बनकर उनके साथ ठगी। पीड़ितों ने महाराष्ट्र पुलिस के अलावा साइबर हेल्प डेस्क व कंज्यूमर फोरम मे भी शिकायत करने और सैकडों लोगों को चूना लगाने का दावा किया है। महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि स्थानीय पुलिस ने जानकारी होने से इनकार किया।
Noida News :
महाराष्ट्र रायगढ़ के उत्वे चौकी पुलिस से दिव्यांग विनय हरि सिंह ने की शिकायत की जानकारी एक्स पर देते हुए बताया कि उन्होंने दीपावली पर किया कंपनी कार ली थी। 17 नवंबर को हरियाणा व महाराष्ट्र वेलापुर के विनय कुमार कौशिक व आकाश संजय सरकले ने कार खरीदने को लेकर अपनी टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी की ओर से फ्री हालिडे देने का हवाला दिया। कंपनी क्षेत्रीय कार्यालय रायगढ़ और हेड आफिस नोएडा सेक्टर 63 ए ब्लाक में होना बताया। दोेनों ने विनय के घर पहुंचकर 75500 रुपये में सालभर की डील फाइनल की दी और दस्तावेज ले लिए। 4745 रुपये मासिक किस्त के रूप में पैसे कटना बताया। अगले दिन बैंक स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि दोनों ने बैंक खाते से 75500 रुपये पूरी धनराशि काट ली है। इसकी शिकायत पर दोनों ने बरगलना शुरू कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि कंपनी पैसे लेकर कोई ट्रिप नहीं कराती है और देशभर के लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। वहीं कर्नाटक बैंगलुरू के महावीर जैन ने कंपनी स्टाफ द्वारा तीन लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत की है। दोनों ने कंपनी स्टाफ द्वारा सैकडों लोगों को चूना लगाने का दावा किया है।
सेक्टर 63 थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।