Noida News: प्राधिकरण के एसीईओ से मिला डीडी आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल,13 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

Noida News : नोएडा शहर की कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर डीडी आरडब्ल्यूए फैडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष एनपी सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसीईओ को शहर में व्याप्त 13 सूत्रीय समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा।
Noida News :
एसीईओ को सौंपे ज्ञापन में लिजहोल्ड भूमि का फ्रीहोल्ड में रूपांतरण करने, नोएडा शहर में बने सभी क्लबों में शहरवासियों को एक ही राशि पर मेंबरशिप देने, सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के यूटर्न पर बैरिकेडिंग लगाने, नोएडा के सेक्टरों में बने बारात घरों में फायर फाइटिंग की उचित व्यवस्था करवाने, बारात घरों के किचन में ग्रीस ट्रैप लगवाने, शहर के प्रत्येक सेक्टर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधएं मुहैया कराने, नोएडा शहर में आगजनी के समय निवासियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए गांव और हाईराइज बिल्डिंगों के चलते फायर ब्रिगेड के काफिले में काम से कम पांच हेलीकॉप्टर की सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगे की गई है। प्रतिनिधिमंडल डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार अनिल खन्ना, प्रमोद वर्मा सहित अन्य शामिल रहें।