Noida News : शहीद कैप्टन विजयन्त थापर के 25वें शहादत दिवस पर कल मनायेंगे शौर्य दिवस समारोह
Noida News : सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में कल कारगिल के अमर शहीद कैप्टन विजयंत थापर के 25वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा।
Noida News :
नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कारगिल युद्ध में भारत के कई वीर सपूत शहीद हुए थे। भारत के इन शहीदों में कैप्टन विजयंत थापर का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। वीर चक्र से सम्मानित विजंयत थापर को सेना में शामिल हुए महज छह महीने ही हुए थे कि करगिल युद्ध छिड़ गया। इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले विजयंत सबसे कम उम्र के सैनिक थे।
कैप्टन विजयंत थापर को बहादुरी और साहस खून में ही मिला था। उनके पिता कर्नल वीएन थापर हैं। अपने परिवार में विजयंत चौथी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी थे। जिस समय कारगिल में युद्ध शुरू हुआ विजयंत केवल 22 वर्ष के थे। 28 जून 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए विजयंत ने भारत मां के लिए खुद को न्यौछावर कर दिया।
उन्होंने बताया कि वीर चक्र से विभूषित अमर शहीद कैप्टन विजयन्त थापर को उनके 25वें शहादत दिवस पर शौर्य दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में 29 जून को सायं 7 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में नोएडावासियों के साथ-साथ एनसीआर के लोग भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान संगीत क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी संगीतमयी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।