Noida News : कार का शीशा तोड़ कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर कार में रखा हुआ लैपटॉप और कीमती सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Thana Sector - 113 Noida News : थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात को मोहनीश त्रिपाठी पुत्र लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 61 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह आदित्य सेलिब्रिटी होम सोसाइटी में आए थे। उन्होंने गेट नंबर -2 के पास अपनी कार खड़ी कर दी। वह किसी काम से सोसाइटी के अंदर चले गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया है। कार में रखा हुआ उनका लैपटॉप, चार्जर, एप्पल कंपनी का आईपैड आदि चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।