Noida News : मेट्रो स्टेशन से घर जा रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा
Noida News : थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Thana Sector - 24 Noida News : थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बीती रात को प्रदीप कुमार वेदवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह धवल गिरि अपार्टमेन्ट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन से उतरकर अपने घर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

