Noida News : आम्रपाली जोडियक सोसायटी में एओए के पूर्व अध्यक्ष समेत 6 लोगों ने बुजुर्ग से की मारपीट
Noida News : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के पूर्व अध्यक्ष समेत 6 लोगों के खिलाफ सोसायटी के अंदर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति न थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की पुलिस जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसायटी निवासी 63 वर्षीय जोगिंदर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी सोसायटी के ऑफिस के सामने खड़े थे, तभी सोसायटी के पूर्व एओए अध्यक्ष गौरव, राकेश मित्तल, गौरव सोनी, बी भारद्वाज, रमेश और प्रेम मोहन तिवारी ने उनके साथ बगैर किसी बात के अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद उक्त लोगों ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन हाथ से झपट कर फेंक दिया। पीड़ित का कहना है कि सोसायटी में 8 सितंबर को एओए का चुनाव होने वाला है। उक्त चुनाव में समर्थन न देने पर उक्त लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।