Noida News : थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला एक व्यक्ति द्वारा 11 वर्षीय बच्ची से बाल श्रम करवाने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दंपति द्वारा एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट करके जबरन बाल श्रम करवाया जा रहा था। इस मामले में आम लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और बाल कल्याण समिति के लोगों ने बच्ची को रेस्क्यू करवाया। उसका डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया। बच्ची को सीडब्लूसी के सामने पेश किया गया। इस मामले में उप निरीक्षक चंचल की शिकायत पर मकान मालिक शाहजहां, उसकी पत्नी, बच्ची की मां, मौसा और मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बीती रात को बच्ची से जबरन बाल श्रम करवाने वाले मकान मालिक शाहजहां पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी निवासी खुसरो बाजार थाना बरमू चिपरी गोमिया बोकारो झारखंड उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।