Jewar News : थाना जेवर मे एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक के साथ उसने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर लगाई थी। इस बात से नाराज एक व्यक्ति ने उसे धमकी दी। जब उसने उसे फोन करके बातचीत की तो आरोपी और उसके घर के लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली गलौज की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jewar News :
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवीण पुत्र गया लाल निवासी ग्राम कानी गढी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तेरह नवंबर को उसकी फोटो का इंस्टाग्राम स्टेटस उसके जानकार अरुण अत्री द्वारा लगाया गया, जिसको उसने भी इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाया। इस बात से नाराज होकर सौरव पुत्र रामकिशन ने उसे धमकी भरे शब्दों में लिखा की "वेट कर समय का इंतजार कर और कुछ नहीं" पीड़ित के अनुसार जब उसने सौरव से इस तरह के शब्द लिखने के बारे में पूछा तो, उसने गाली गलौज की तथा थोड़ी देर बाद उसके पिता राम किशन, दीपक तथा सौरव उसके घर में आए तथा इन्होंने घर में घुसकर गाली-गलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।