Jewar Airport News : जेवर एयरपोर्ट के 4 किलोमीटर दायरे में 6 मंजिल तक ही बना सकेंगे बिल्डिंग, मोबाइल फोन के टावर पर भी रोक

Jul 22, 2025 - 08:31
Jewar Airport News : जेवर एयरपोर्ट के 4 किलोमीटर दायरे में 6 मंजिल तक ही बना सकेंगे बिल्डिंग, मोबाइल फोन के टावर पर भी रोक
जेवर एयरपोर्ट के 4 किलोमीटर दायरे में 6 मंजिल तक ही बना सकेंगे बिल्डिंग, मोबाइल फोन के टावर पर भी रोक

Jewar Airport News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में अब ऊंचाई के अनुसार निर्माण कार्य सीमित कर दिए गए हैं। 4 किलोमीटर के दायरे में अब छह मंजिल तक ही निर्माण हो सकेगा। इसी तरह आगे की दूरी के अनुसार ऊंचाई तय की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के आसपास मोबाइल टावर भी नहीं लग पाएंगे।

एयरपोर्ट के आसपास का क्षेत्र पांच जोन में बांटा गया है। इसके मुताबिक ही निर्माण कार्यों को लेकर ऊंचाई की सीमा निर्धारित की गई है। नोएडा एयरपोर्ट के आसपास एएआई द्वारा जारी कलर कोडेड जोनिंग मैप के मुताबिक भवन को निर्धारित ऊंचाई तक ही बना सकेंगे। खास बात यह है कि यमुना प्राधिकरण भी आवंटियों का मैप के अनुसार ही नक्शा पास कर रही है। एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

नोएडा एयरपोर्ट की चारदीवारी के एक किलोमीटर के दायरे में सड़क और रेलवे लाइन के लिए मंजूरी अनिवार्य है। आसपास मोबाइल टावर भी नहीं लग सकेंगे। रनवे के दोनों सिरे टेकऑफ और लैंडिंग क्षेत्र के करीब 1.5 किलोमीटर दायरे में हाईटेंशन बिजली की लाइन भी प्रतिबंधित है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर के बाद उड़ानें प्रस्तावित हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर चुकी है। ऐसे में प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में विकसित हो रहे एयरपोर्ट के संचालन के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, ताकि उड़ान सुरक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के ओसडी शैलेंद्र भाटिया के अनुसार एएआई ने इस संबंध में कलर कोडेड जोनिंग मैप जारी किया हुआ है। ऊंचाई संबंधी अनापत्ति बाद के अनुसार ही एयरपोर्ट के आसपास क्षेत्र में निर्माण हो सकेगा।

बता दें कि, एयरपोर्ट की समुद्र तल से औसत ऊंचाई 200 मीटर है। नियमों के तहत प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर में दो रनवे प्रस्तावित हैं। एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा पहला रनवे तैयार है, 4150 मीटर लंबा रनवे बनना बाकी है।