Jewar News : परिषदीय स्कूलों को बनाया जायेगा हाईटेक
Jewar News : गौतमबुद्ध नगर जनपद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब निजी स्कूलों की तरह हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। जेवर ब्लॉक में जनपद का पहला दो मंजिला प्राथमिक स्कूल बनने जा रहा है। सीएसआर फंड की मदद से बेसिक शिक्षा विभाग 50 लाख रुपये की लागत से बंकापुर में छात्रों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के साथ ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।
नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में प्रेक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। जेवर ब्लॉक के स्कूल अभी तक सुविधाओं से अछूते थे। कई स्कूलों में छात्रों को जमीन पर बैठकर पढ़ना होता था, लेकिन अब ब्लॉक के स्कूलों की लगातार छवि बदलती जा रही है। इंडियन ऑयल के साथ शिक्षा विभाग का समझौैता हुआ है। इंडियन ऑयल छात्रों के लिए नए स्कूल का निर्माण कराने जा रहा है। जहां छात्रों को स्मार्ट कक्षाएं, कंप्यूटर लैब, निपुणशाला के साथ ही अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
जेवर ब्लॉक में बनेगा सीएसआर फंड से दो मंजिला प्राथमिक स्कूल
आमतौर पर प्राथमिक स्कूलों में तीन कमरे और एक बरामदा होता है, लेकिन हाईटेक प्राथमिक स्कूल बंकापुर में आठ कमरे होंगे। जिसमें स्मार्ट कक्षाएं संचालित होंगी। इसके साथ ही छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था भी होगी। साइंस और रोबोटिक्स के बारे में सीखने के लिए एक माड्यूलर कंपोजिट लैब, स्मार्ट गणित व विज्ञान की लैब और स्टाफ रूम भी शामिल होगा। बाल वाटिका, न्यूट्रिशन गार्डन की सुविधा भी छात्रों को मिलेगी। सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में सोलर पैनल भी लगाएं जाएंगे। इसके साथ ही रेनवाटर कलेक्शन सिस्टम, आरओ वाटर प्लांट, हाथ धोने की जगह भी बनाई जाएगी। छात्रों को मिड डे मील खाने के लिए एक कमरा भी होगा। छात्रों व शिक्षकों के लिए कॉन्फ्रेंस रूम की सुविधा भी होगी।
जनपद गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जेवर ब्लॉक के स्कूलों की छवि लगातार बदल रही है। प्रदेश में ब्लॉक को सुपर 100 में चुना गया है। यहां सुविधाएं बेहतर होने से शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है। पहले कोई भी कंपनी जेवर में सीएसआर फंड से कार्य नहीं करना चाहती थी, लेकिन एयरपोर्ट के आने से कंपनियों ने कार्य शुरू किए हैं। पहला दो मंजिला प्राथमिक स्कूल बनने जा रहा है।