Greater Noida West News: फ्लैट के अंदर छत का प्लास्टर नीचे गिरा, किशोर घायल
Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-वन के 5 एवेन्यू में देर रात अचानक फ्लैट के अंदर छत का प्लास्टर नीचे गिर गया। प्लास्टर गिरने से किशोर घायल हो गया। किशोर के हाथ, पैर समेत कई जगह पर चोट लगी है। आरोप है कि बिल्डर की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसके कारण हादसा हुआ है। इसकी शिकायत अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) से भी की गई है।
गौर सिटी वन के 5 एवेन्यू के एच टावर की 12वीं मंजिल पर रहने वाले मयंक आशीष चंद्र ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा अक्षत अपने कमरे में बैठकर टीवी देख रहा था। रात करीब 9.30 बजे अचानक कमरे की छत का प्लास्टर छूट कर बेटे के सर पर गिरा। प्लास्टर गिरने की आवाज सुन परिजन कमरे की तरफ भागे। जहां उन्होंने देखा कि प्लास्टर गिरने से अक्षत के हाथ, पैर सहित अन्य जगहों पर चोट लगी है। हाथ से खून निकलने लगा था। वहीं, सर के ऊपर प्लास्टर गिरने से अक्षत को अंदरूनी चोट भी लगी हैं। गौड़ ग्रुप के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोसायटी की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कई साल से एओए संभाल रही है। ऐसे में इस घटना के बारे में एओए ही जवाब दे सकती है।
Greater Noida West News :
एओए अध्यक्ष मोहित ने बताया कि बिल्डर ने निर्माण सामग्री में सही गुणवत्ता का उपयोग नहीं किया है। मामले की शिकायत प्राधिकरण से की गई है। फ्लैट के अंदर दीवार, छत या अन्य स्थान पर कोई भी क्रैक या सीलन की जानकारी सोसायटी के लोगों से मांगी गई है। जहां से शिकायत मिलेगी वहां तत्काल मेंटेनेंस टीम को भेज कर मरम्मत कराई जाएगी। जिससे आगे कोई हादसा न हो सके। उन्होंने बताया कि एओए के गठन को 5 साल हो गए हैं, लेकिन बिल्डर द्वारा सोसायटी के रखरखाव में लापरवाही की जा रही थी। इसके कारण लोगों ने एओए का गठन किया। एओए अध्यक्ष ने बताया, प्राधिकरण से हैंडओवर को लेकर मांग की गई है। प्राधिकरण के निर्देश के बाद भी बिल्डर ने एओए को हैंडओवर नहीं किया। अलग अकाउंट बनाकर लोगों से मेंटेनेंस लेकर सोसायटी का रखरखाव किया जा रहा है। बिल्डर हैंडओवर देने के लिए तैयार नहीं है।