Greater Noida west News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी- दो सोसाइटी के 11 एवेन्यू में जनरेटर सेट व मेन पावर की सप्लाई से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर वहां के निवासियों ने देर रात को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, तथा जाम लगा दिया। निवासी अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के विरोध में जमकर नारीबाजी कर रहे थे। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Greater Noida West News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 के 11 एवेन्यू में रहने वाले नागरिकों ने मंगलवार की देर रात को सोसाइटी में जमकर हंगामा किया, तथा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में लगे जनरेटर सेट से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। मेंन पावर की सप्लाई ठप है। उन्होंने बिजली व्यवस्था में तुरंत सुधार लाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा- बूझकर उन्हें वापस भेजा।
वही सोसाइटी वालों का कहना है कि अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी के मनमानी व उत्पीड़न के चलते उनका जीना दूभर हो रहा है। उनके अनुसार प्रचंड गर्मी में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से उनके परिजनों का बुरा हाल है, तथा वे लोग रात-रात भर जागने को मजबूर हैं। निवासियों के अनुसार इस कारण ना तो वे अपना काम कर पा रहे हैं ,और ना ही वे लोग ठीक से सो पा रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है।