Noida News : नोएडा के सोसाइटीज,गांवों, सेक्टरों में हाथों में पूजा की थाली ले सुहागानों ने किया चांद का दीदार

Oct 11, 2025 - 12:52
Noida News : नोएडा के सोसाइटीज,गांवों, सेक्टरों में हाथों में पूजा की थाली ले सुहागानों ने किया चांद का दीदार
नोएडा के सोसाइटीज,गांवों, सेक्टरों में हाथों में पूजा की थाली ले सुहागानों ने किया चांद का दीदार

चाहे कितनी कठिन हो व्रत की डगरिया, लंबी रहे मेरी मेरे साजन की उमरिया

Noida News : सुहाग और अखंड सौभाग्य का प्रतीक करवा चौथ व्रत शुक्रवार को श्रद्धा, उमंग, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। दिनभर निराहार रहकर सुहागिन महिलाओं ने रात को छलनी में चांद का दीदार कर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत संपन्न किया। कुछ सुहागने ऐसे भी थी जिनके पति दूर देश में थे। उन्होंने ऑनलाइन उनका दीदार किया और अपने व्रत को संपन्न किया। सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना की। पतियों ने भी सरगी और अन्य तैयारी में पत्नियों की सहायता की।

 शहर के अलग-अलग सोसाइटी, सेक्टर और कॉलोनी के पार्क,क्लब हाउस, सामुदायिक भवन, मंदिरों में सुहागिनों ने कथा सुनने के बाद करवा चौथ के व्रत को रात 8:30 के बाद चांद के दीदार करके संपूर्ण किया। इस दौरान महिलाएं और उनके परिवार के लोग एकत्र होकर पूजा पाठ करते, फोन से सेल्फी लेते और एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखे। वहीं कुछ पत्नियां ऐसे भी थे जिनके साजन परदेस में है। उन्होंने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए उनका ऑनलाइन दीदार किया और अपना व्रत खोला।