Noida News : राहगीर को कैब में बैठाकर बदमाशों ने खाते से निकाले 65 हजार

Oct 5, 2024 - 09:28
Noida News : राहगीर को कैब में बैठाकर बदमाशों ने खाते से निकाले 65 हजार
Google image

Noida News : थाना सेक्टर-49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 अक्टूबर को वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से गुड़गांव जाने के लिए कैब में बैठ गया। उसमें बैठे तीन लोगों ने उसका एटीएम कार्ड आदि ले लिया तथा उसके एटीएम कार्ड की सहायता से 65 हजार रुपए उसके खाते से निकाल लिया।

Noida News : 

 थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सैनी ने बताया कि आकाश बघेल पुत्र केदार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर कॉलोनी में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह गुरुग्राम में नौकरी करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़ा था, तभी एक अर्टिगा कार वहां पर आई। उसमें पहले से ही ड्राइवर सहित तीन लोग बैठे थे। उन लोगों ने उसे गुड़गांव जाने के लिए 80 रूपए तय करके कार में बैठा लिया। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक पी तथा उससे कहा कि हमें 65 हजार रुपए चाहिए। थोड़ी देर में वापस कर देंगे। उसने अपने रिश्तेदार से अपने खाते में 65 हजार रुपए मंगवाया। आरोपियों ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास ले जाकर उसके एटीएम का बैलेंस चेक किया, तथा उसे एटीएम कार्ड और पासवर्ड लेकर उसके खाते से 65 हजार रुपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशांे ने उसके साथ मारपीट की और लाजिक्स मॉल के पास छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।