Noida News : कैरियर बनाने के खातिर नर्स ने दी झूठी अपहरण की सूचना, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद

Noida News : नोएडा मे स्थित एक क्लीनिक में काम करने वाली नर्स के कार सवार बदमाशों द्वारा अगवा किए जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। महिला नर्स के अपहरण की सूचना को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश में अपर पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी से लेकर सर्विलांस सेल की टीम को लगाया। चंद घंटे बाद ही पुलिस टीम ने अगवा हुई नर्स को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद किया। पूछताछ में नर्स ने खुलासा किया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। उसके परिजन लगातार उस पर शादी करने का दबाब बना रहे थे जबकि वह अभी अपना कैरियर बनाना चाहती है। शादी के दवाब के चलते उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना अपने दोस्त के माध्यम से परिजनों को दे दी थी। पुलिस ने लंबी और गहन पूछताछ के बाद नर्स को उसके परिजनों को सौंप दिया।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि पर्थला गांव में सुभाष सिंह यादव परिवार के साथ रहते है। जिसकी बेटी दिल्ली के मयूर विहार स्थित श्याम क्लीनिक में नर्स का काम करती है। आज सुबह उनकी बेटी को बेटा विकास यादव ने पर्थला चौक पर क्लीनिक जाने के लिए आटो रिक्शा मे बैठाया और खुद अपनी फैक्ट्री बाइक से चला गया। कुछ देर बाद सुभाष को एक फोन आया कि होशियारपुर में जब उसकी बहन आटो चेंज कर रही थी। उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उसे कपड़ा सुंघा कर बेहोश कर, कार की डिज्गी में डाल दिया। इसकी जानकारी सुभाष ने अपने पिता को दी। पिता ने पहले सेक्टर-51 चौकी पर घटना की सूचना दी, लेकिन उन्हें पर्थला पुलिस चौकी पर भेज दिया गया। पर्थला पुलिस चौकी पर पहुंच कर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को पीड़ित ने घटना की सूचना दी। महिला नर्स के अपहरण की सूचना से पुलिस मे हडक़ंप मच गया। पुलिस चौकी पर एसीपी ट्विंकल जैन, डीसीपी राम बदन सिंह ,एडीसीपी मनीष मिश्रा,थाना सेक्टर-113 प्रभारी के अलावा सर्विलांस सेल की टीम पहुंच गई। भाई विकास यादव से मिले नंबर से पुलिस अधिकारियों ने अगवा हुई नर्स को फोन किया। उसने बताया कि उसे अगवा कर डिज्गी में डाल कर ले जा रहे है। वह कहां है पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने उसकी मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की तो मयूर विहार के कोंडली इलाके में मिली।
पुलिस ने कोंडली इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जहां वह डीटीसी बस में अकेली बैठती दिखाई दी। उस बस नंबर व मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस टीम लोकेशन को ट्रेस करते करते निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। जहां नर्स सुरक्षित एक स्थान पर बैठी हुई मिली। पूछताछ में नर्स ने बताया कि उसके परिजन शादी का आए दिन दवाब बना रहे है। जिससे परेशान होकर उसने खुद के अपहरण की सूचना दे दी। पुलिस टीम उसे नोएडा लेकर पहुंची। जहां पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और इसके बाद उनके परिजनों के सिपुर्द कर दिया। नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सुबह के समय एक लडक़ी के किडनैप होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में लडक़ी को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। लडक़ी का किसी ने भी किडनैप नहीं किया था। वह खुद से दिल्ली गई थी और उसने परिवार वालों को झूठ बताया था कि उसका किडनैप हुआ है। फिलहाल उस युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।