Noida News : सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत

Oct 21, 2024 - 12:05
Noida News : सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 91 पर अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नोएडा के जिला अस्पताल से थाना सेक्टर 58 पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
 थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय योगेश कुमार ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया है। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने की आत्महत्या
 नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 2 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है।
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के गगन विहार में रहने वाले संजय  उम्र 40 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते  रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले हरीश पुत्र रामदेवरा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 26 वर्ष है।
ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत
  दनकौर रेलवे स्टेशन पर  एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गये। इस घटना उनकी मौत हो गई। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन पर वीरेश बाबू पुत्र रामचंद्र उम्र 60 वर्ष ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रदेव पुत्र छोटे सिंह उम्र 22 वर्ष थाना बिसरख  क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।