Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने छलेरा गांव में अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत का पटाखा बरामद किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बीती रात को छलेरा गांव के गली नंबर -2 में छापेमारी की। वहां से पुलिस ने सुनील चौहान पुत्र फूल सिंह तथा राहुल चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग अवैध रूप से पटाखा बेच रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया है।