Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
Noida News : उत्तर प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक मंच देने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2025 का मंच आज से शुरू हो गया । आज सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेड शो का उद्घाटन किया।
उद्यमियों को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री अलग-अलग स्टॉल पर भी गए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की एक्सपो मार्ट पहुंचने पर आगवानी की। एक्सपो मार्ट के 10 हॉल में यह प्रदर्शनी चल रही है। करीब 2500 कंपनियां यहां अपनी सेवाओं से संबंधित स्टाल लगाई है और प्रदर्शित कर रही है।
ट्रेड शो में देश-विदेश के भारी संख्या में खरीदार आ रहे हैं। उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के कई मंत्री सांसद अधिकारी मौजूद रहे।इंटरनेशनल ट्रेड शो का रूस कन्ट्री पार्टनर है। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, मंत्री नंद गोपाल नंदी, राकेश सचान, आदि मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री में गौतम बुद्ध नगर आगमन पर भारत के प्रधानमंत्री को मां दुर्गा की कांच की एक अनोखी प्रतिमा भेंट की। फिरोजाबाद के शिल्पियों ने मां दुर्गा की मूर्ति बनाई है, जिसे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेंट किया।
कार्यक्रम को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके अनुसार ट्रेड शो-2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निषेधाज्ञा जारी की गई है।
आदेश के मुताबिक आज विशिष्ट अतिथियों के आगमन के चलते सुरक्षा कारणों से ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर आदि उड़ाने पर 24 घंटे तक पूर्ण प्रतिबंध है। यह निषेधाज्ञा बुधवार की मध्यरात्रि से प्रभावी होकर गुरुवार रात 12 बजे तक लागू है। उन्होंने बताया कि करीब 5 हजार पुलिस कर्मी अति विशिष्ट अतिथियों के सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।