Noida News : आबकारी विभाग ने नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

Nov 22, 2024 - 10:45
Noida News : आबकारी विभाग ने नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक
Noida News : नारको कोआर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति के द्वारा नशा के विरुद्ध एक अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज, नॉलेज पार्क 2   में एक वर्क शॉप आयोजित की गई ।
Noida news :
वर्कशॉप में  छात्रों द्वारा  स्वास्थ्य चर्चा ,नशा मुक्त भारत अभियान तथा तम्बाकू एवं ड्रग्स नियंत्रण पर खुली पैनल चर्चा की गई । वर्कशॉप में जनपद गौतम बुद्घ नगर के  जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार,आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ  (डी.टी.सी.सी.) से डॉ.श्वेता खुराना एवं नारकोटिक्स विभाग मेरठ यूनिट ,  जिला समाज कल्याण विभाग  (डी.एस.डब्लू.ओ.) तथा जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।अधिकारियों द्वारा छात्रों को संबोधित कर ड्रग एब्यूज के बारे में विस्तार से बताया गया।समापन समारोह में छात्रों तथा प्रशासन द्वारा मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध तथा तम्बाकू मुक्त परिसर बनाए रखने की शपथ ली गई।