Noida News : हथियार के बल पर बदमाशों ने नगदी और मोबाइल फोन लूटा

Sep 12, 2024 - 13:26
Noida News : हथियार के बल पर बदमाशों ने नगदी और मोबाइल फोन लूटा
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से तमंचे की बल पर मोबाइल फोन और नगदी लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रघुनाथ कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 4 में कार्य करते हैं। अपनी ड्यूटी समाप्त करके वह अपने घर रसूलपुर नवादा लौट रहे थे, तभी सेक्टर 62 के डी- पार्क के पास तीन बदमाश आए। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया, तथा उनके साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन और उनके पास रखे 2300 नगद लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार बदमाश उन्हें धक्का देकर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए।

 पीड़ित के अनुसार यह घटना 10 सितंबर की रात की है। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद काफी डरा हुआ है। इसलिए थाने में उसने 11 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।