Greater Noida News : प्लास्टिक का दाना सप्लाई करने वाली कंपनी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

Sep 12, 2024 - 13:19
Greater Noida News : प्लास्टिक का दाना सप्लाई करने वाली कंपनी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
Google image

Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने एक कंपनी के मालिक, उसकी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 28 लाख रूपए हड़पने और पैसे मांगने पर घर पर आकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News: 

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि गौरव भाटी पुत्र ईश्वर सिंह भाटी निवासी गामा- दो ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी एक कंपनी है। इसका डायरेक्टर उनकी पत्नी गुंजन भाटी है। उनकी कंपनी प्लास्टिक के दाने बेचती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार मैसर्स सानिया एंटरप्राइजेज साइटस सी सूरजपुर के प्रोपराइटर रीमा सिसोदिया, उनके पति कुलदीप सिसोदिया आदि ने उनसे संपर्क किया तथा प्लास्टिक दाना अपने यहां पर मंगवाए। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार कुलदीप सिसोदिया और रीमा सिसोदिया से उसका करीब 2.5 करोड़ का व्यापार हुआ। पीड़ित के अनुसार इन्होंने शुरुआती दौर में अच्छी तरह से पेमेंट की, लेकिन धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर करीब 28 लाख रुपए की पेमेंट रोक ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब वह अपने पैसे मांगने गया तो ये लोगों से झूठा आश्वासन देते रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 18 जुलाई वर्ष 2024 को ये लोग उसके घर पर पहुंचे तथा उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की और कहा कि अगर तुमने पैसों की मांग की तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे, और तुम्हारे परिवार के लोगों की हत्या कर देंगे ।थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कुलदीप सिसोदिया ,रीमा सिसोदिया, गोल्डी डिसूजा ,तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4),316(2),338,336 (3),340 (2),333, 115(2),352,351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।