Greater Noida News : एनटीपीसी दादरी प्लांट परिसर में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का हुआ आयोजन
Greater Noida News : अग्नि एवं भूकंप जैसी आपदाओं से जन सामान्य की सुरक्षा को लेकर आज एनटीपीसी दादरी के प्लांट परिसर में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के नेतृत्व में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
Greater Noida News :
भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज के तहत एनटीपीसी परिसर में बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल के अभ्यास में फायर सर्विस कर्मी, सीआईएसएफ बल, सीआरपीएफ बल व थाना जारचा के पुलिसकर्मी संयुक्त रूप से शामिल हुए।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को एनटीपीसी दादरी के प्लांट परिसर में बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में फायर सर्विस कर्मी, सीआईएसएफ बल, सीआरपीएफ बल व थाना जारचा पुलिस संयुक्त रूप से शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल एक्सरसाइज के दौरान आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न की गई। जिसमें स्टेजिंग एरिया, मेडिकल कैंप, राहत कैंप, कमांड पोस्ट का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे
।