Greater Noida News : बुजुर्ग डॉक्टर की करोड़ों की संपत्ति हड़पने का प्रयास कर रहा है भू-माफिया

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क में एक बुजुर्ग डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोग उसकी जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर हड़पने चाह रहे हैं। ये लोग उसकी जमीन पर प्लाटिंग कर रहे हैं।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि डॉक्टर सैयद कासिम रसूल इलियास निवासी जाकिर नगर दिल्ली ने थाने में दिनेश त्यागी, सतीश त्यागी, नीरज त्यागी, जय सिंह तेवतिया, अनिल प्रताप, सतबीर त्यागी और प्रताप सिंह को नामित करते हुए धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार ग्राम दलेलपुर में उसकी करोड़ों रुपए की जमीन है। जिसे उन्होंने वर्ष 2010 में खरीदा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी उसकी जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसे पर प्लाटिंग कर रहे हैं, तथा सीधे-साधे लोगों को बेच रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।