Greater Noida News : टीके एलीवेटर्स पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क में एसडीएस इंफ्राटेक बिल्डर ने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी टीके एलीवेटर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिल्डर प्रतिनिधि की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कंपनी के तीन निदेशक समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि एसडीएस इंफ्राटेक कंपनी के सुनील कुमार ने टीके एलीवेटर्स कंपनी के निदेशक अर्जुन बोहलर, मनीष मोहन, ज्ञान चंद्र मिश्र और ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि बिल्डर के तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट में लिफ्ट लगाने के लिए टीके कंपनी के साथ करार हुआ था। कंपनी ने 65 लिफ्ट लगाने के लिए 12.47 करोड़ लिए थे, लेकिन 13 साल बाद भी 19 लिफ्ट लगानी बाकी हैं। अधूरा कार्य पूरा कराने को कहने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बिल्डर प्रतिनिधि द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।