Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण ने एकमुश्त समाधान योजना की तिथि बढ़ाई

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की अवधि बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दी है। अब ज्यादा से ज्यादा आवंटी इस योजना का लाभ उठा सकते है। पहले 31 अक्टूबर तक आवेदन का समय निर्धारित था। योजना के तहत आवंटी ब्याज पर छूट का लाभ लेते हुए बकाया राशि जमा कर सकेंगे।
Greater Noida News :
यमुना प्राधिकरण ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक में ग्रुप हाउसिंग सहित अपने सभी प्रकार के आवंटियों के लिए ओटीएस योजना लाने का फैसला लिया था। इसके तहत करीब आठ हजार से ज्यादा बकायेदारों को ध्यान में रखकर योजना लाई गई थी। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने किसानों का 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा देने की राशि कोर्ट का फैसला आने के बाद भी अब तक जमा नहीं की है। इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के बकायेदार हैं। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक योजना में आवेदन करने का समय दिया गया था, लेकिन शुरू के 10-12 दिन तक प्राधिकरण की ओर से बकायेदार आवंटियों को कोई सूचना ही नहीं भेजी गई। सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि ओटीएस योजना की अवधि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। बकायेदार आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।