Greater Noida News : पशु व्यापारी की हत्या में शामिल बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर में रहने वाले पशु व्यापारी मोहम्मद कुरैशी की सात दिन पूर्वी हुई हत्या के मामले में पुलिस में एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या पैसों के लेनदेन के चलते हुई थी।
Police Station Dankaur Greater Noida News : अपर पुलिस उपयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना दनकौर पुलिस ने ग्राम अटाई के रहने वाले अवनीश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, मृतक का मोबाइल फोन, जूता, कपड़ा तथा मृतक से लूटे हुए 45 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पशु व्यापारी और आरोपी में पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन आरोपी ने पशु व्यापारी को पैसे लेकर अपने पास बुलाया। वह 70 हजार रुपए लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर इसके पास पहुंचा, तभी उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी ,तथा उसके पास रखे हुए 70,000 नगद, मोबाइल फोन, आदि लूट लिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पशु व्यापारी के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। अब तक की जांच में उनकी भूमिका इस घटना में नहीं पाई गई है।