Greater Noida West News : स्कूल के बाथरूम में बम होने की झूठी सूचना के बाद मची अफरातफरी

Dec 19, 2024 - 09:44
Greater Noida West News : स्कूल के बाथरूम में बम होने की झूठी सूचना के बाद मची अफरातफरी
पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल
Greater Noida West News :  ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को बाथरूम में बम होने की सूचना ई-मेल के द्वारा मिली। सूचना के बाद एहतियात के तौर पर स्कूल के सभी कक्षाओं को खाली करा कर बच्चों को मैदान में एकत्रित कर दिया गया। कक्षाएं खाली होने के बाद पुलिस  को सूचना दी गयी। पुलिस बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। स्कूल  में सर्च अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कोई बम नहीं मिला। उसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गई, तथा कक्षाएं शुरू कर दी गई। बम की सूचना से बच्चों के अभिभावक स्कूल पर पहुंच गए। जब उन्हें बच्चों के सुरक्षित होने की जानकारी दी गई तो वह वापस लौट गए।
Greater Noida West News :
 स्कूल की मीडिया प्रभारी ने बताया कि  बुधवार को एक ई-मेल स्कूल में आया था, जिसमें लिखा था कि स्कूल के बाथरूम में बम रखा है। थोड़ी देर बाद एक और ईमेल आया जिसमें पहले भेजे गए ई-मेल की सूचना को फर्जी बताया गया। हालांकि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। गया बम और डाॅग स्क्वाड ने स्कूल की जांच की। इस दौरान बच्चों को ग्राउंड में एकत्रित कर दिया गया था। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बम की सूचना झूठी थी। उन्होंने बताया कि की जिस ई-मेल आईडी से मेल की गई है, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।