Noida News : थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 50 के पास से एक महिला पुरुष को गिरफ्तार किया है। दोनों सरेआम अश्लील हरकत कर रहे थे, जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओ को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने सेक्टर 50 के पास से गंगेश्वर दत्त शर्मा तथा एक महिला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों सैक्टर 50 के पास सड़क पर ऑल्टो कार खड़ी करके सरेआम अश्लील हरकत कर रहे थे, जिससे वहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी असहजता का सामना करना पड़ रहा था। महिलाएं शर्मसार होकर सिर नीचे झुकाकर जा रही थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी दिन से जानते हैं। दोनों का मिलने का मन हुआ तो सेक्टर 50 में आकर पेड़ की आड़ में खड़े थे। उन्होंने बताया कि दोनों ने पुलिस से अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी कार को पुलिस ने एमवी एक्ट की धारा में सीज कर दिया है।