Noida News : हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात गिरफ्तार

Noida News : थाना फेस- 2 पुलिस ने बीती रात को सार्वजनिक स्थान पर हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने चैतन्य बिल्डिंग के पास खुले मैदान में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे मोनू पुत्र बाबू ,रवि कुमार पुत्र विजयपाल, रमेश कुमार पुत्र भोपाल सिंह, अमित कुमार पुत्र तेजपाल सिंह, सुंदर सिंह पुत्र केहर सिंह, राकेश कुमार पुत्र मंगतराम, धीरज कुमार पुत्र महा सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताएं कि इनके पास से ताश की गड्डी और करीब 5 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है।थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना फेस दो पुलिस ने जुनैद पुत्र नौशाद को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 24 पव्वा कैटरीना देसी शराब बरामद किया है। आरोपी अवैध रूप से शराब बेच रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक प्रसून कुमार ने सागर पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार पर इसके पास से 30 पव्वा अवैध शराब बरामद किया।