Noida News : रिटायर्ड अधिकारी से 1.19 करोड़ की ठगी
Noida News : कथित तौर पर हुए 300 करोड रुपए के चिट- फंड के घोटाले में फंसाने की धमकी देकर एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ साइबर अपराधियों ने 1.19 करोड रुपए की ठगी कर ली। अपराधियों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर वारदात को अंजाम दिया। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर 70 स्थित पेन ओएसिस सोसायटी में रहने वाले राकेश कुमार सिन्हा एक अर्द्ध सरकारी कंपनी से 3 साल पहले रिटायर्ड हुए थे। कुछ दिन पहले उनके पास किसी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए कहा कि आपके नाम से एक क्रेडिट कार्ड बना है। कहा कि उस कार्ड में 1,90,00 रुपए की रकम आई है। यह कहते हैं उसने स्काइप काल पर उन्हें जोड़ लिया। और कथित तौर पर कॉल मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया। कथित क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि बैंक में हुए 2.56 करोड़ रुपए के गबन में आपके खाते और आईडी का इस्तेमाल हुआ है। उसकी जांच सीबीआई कर रही है। यह कहते हुए कल सीबीआई की कथित अधिकारी को ट्रांसफर कर दी गई। कथित सीबीआई अधिकारी की तरफ से बताया गया कि राकेश की आईडी का इस्तेमाल कर 300 करोड रुपए की रकम बैंक से निकली गई है। उन्होंने बताया कि 300 से अधिक लोगों की चिट फंड के जरिए ठगी की गई है। बुजुर्ग को चिट फंड के मुकदमे में जेल जाने का डर दिखाया गया। इसके बाद कई तरह से डरा धमकाकर बुजुर्ग से अपराधियों ने अपने खाते में 1.19 करोड़ रुपया ट्रांसफर कर लिया। उन्होने कहा कि यह रकम जांच के बाद वापस कर दी जाएगी।
300 करोड़ के चिट- फंड घोटाले में फंसाने की धमकी देकर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
पीड़ित के अनुसार उन्होंने तीन खातों में रकम ट्रांसफर की। जब और पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव आरोपियों द्वारा बनाया गया तो, उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने थाना साइबर क्राइम में भी बीती को मुकदमा दर्ज करवाया है।