Noida News : बाइक खड़ी करने को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट

Jun 24, 2025 - 20:16
Noida News : बाइक खड़ी करने को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट
Google Image

Noida News : मामूरा गांव स्थित इमारत की पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगो ने मिलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेक्टर-66 के मामूरा गांव के गली नंबर सात में रहने वाले शशिकांत वर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह यहां किराये पर रहते हैं। वह गली नंबर दो में रहने वाले अपने दोस्त से मिलकर 19 जून की रात करीब 11 बजे इमारत में पहुंचे थे। वहां पर अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले कुंदन, हर्ष और विकास आए।

Noida News : तीनों बाइक खड़ी करने लेकर विवाद करने लगे। तीनों के अभद्रता करने पर शशिकांत ने विरोध किया तो आरोपी नाराज हो गए। आरोप है कि तीनों ने एकराय होकर चाकू और कड़े से शशिकांत पर हमला कर दिया। उन्हें घायल करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। स्थानीय लोगों ने शाशिकांत को अस्पताल में भर्ती कराया। शशिकांत के सिर, पेट, कमर समेत शरीर पर कई जगह पर चोटें आईं। थाना फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दो और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।