Greater Noida News : छात्रों से भरी वैन पलटी, पांच घायल

Jun 24, 2025 - 20:07
Greater Noida News : छात्रों से भरी वैन पलटी, पांच घायल
Google Image

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर छात्रों से भरी कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच छात्र घायल हो गए। हादसा चुहड़पुर अंडरपास के समीप रविवार को हुआ। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो गई।

Police Station Thana Beta 2 Greater Noida News : थाना बीटा-2 यह प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक ईको कार रविवार को नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से 12 छात्रों को लेकर दनकौर के समीप स्थित एक यूनिवर्सिटी मे जा रही थी। यमुना एक्सप्रेसवे पर चुहड़पुर अंडरपास के समीप तेज रफ्तार कार का एक टायर फट गया। इस बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Greater Noida News : पुलिस के मुताबिक हादसे में पांच छात्र चोटिल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। एक्सप्रेसवे पर कार के पलटने के बाद उसमें सवार सभी छात्र अंदर फंस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत अपने वाहनों को साइड में रोका और छात्रों की मदद की। सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। जिन छात्रों को चोट थी, उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक्सप्रेसवे पर कार पलटी हुई दिखाई दे रही है। इसमें कई छात्रों को चोट भी लगी दिख रही है। गनीमत रही कि हादसे में किसी छात्र को ज्यादा चोट नहीं लगी। समय रहते सभी को इलाज भी मिल गया।