Noida News : जनता फ्लैट की छत गिरी, प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
Noida News : रविवार की देर रात को सेक्टर 31 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई गई आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सोसाइटी के एक फ्लैट की छत अचानक भर- भराकर गिर गई। इस घटना के चलते वहां रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। यह फ्लैट करीब 38 साल पूर्व नोएडा प्राधिकरण ने बनाकर लोगों को आवंटित किया था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के समय परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए फ्लैट जर्जर हो चुके हैं। लोगों के अनुसार वे दहशत के माहौल में अपने घर में रह रहे हैं।
Noida Authority News : इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के बरिष्ठ महाप्रबंधक विजय रावल ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि 24 अगस्त की रात को सेक्टर 31 स्थित जनता फ्लैट की छत गिरने के मामले में महाप्रबंधक सिविल एसपी सिंह, महाप्रबंधक नियोजन श्रीमती मीना भार्गव, उप महाप्रबंधक सिविल, वरिष्ठ प्रबंधक सर्किल-दो ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि उक्त छत के ऊपर तीन वॉटर टैंक रखे गए थे, तथा कई वर्षों से अनुरक्षण के अभाव में छत पर जमा होने वाले पानी से छत की रीफोर्समेंट कमजोर हो गई थी। जिसके कारण छत कमजोर हो गई थी, तथा पानी की टंकी के दबाव के चलते छत गिर गई। उन्होंने कहा कि सेक्टर 31 में 128 ईडब्ल्यूएस फ्लैट निर्मित करके नोएडा प्राधिकरण ने 1980 के दशक में आवंटित किया था। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि इन फ्लैटों में मान्य नक्शे के विपरीत अधिक निर्माण कर, मूल संरक्षण में परिवर्तन किया गया है, जिसकी वजह से भवनों की स्थिति जर्जर है। उन्होंने कहा कि जिन मकानों की स्थिति जर्जर है, उन आवंटियों को सुझाव दिया गया है कि वे मकान को शिफ्ट कर अन्य जगह चले जाएं।

