Greater Noida News : 33 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर बदमाशों ने झाड़ियां में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
Greater Noida News : अज्ञात बदमाशों ने एक 33 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर तिलपता गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया। सोमवार शाम को पुलिस को घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
Police Station Surajpur Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 3 नवंबर की शाम को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि तिलपता गांव के पास स्थित आईसीडी दादरी के पास वाली सड़क पर स्थित एक प्लांट की झाड़ियां में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। शव एक पुरुष का है। उम्र लगभग 33 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मृतक के गर्दन पर चोट के निशान है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान कराने के लिए पुलिस सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं आईसीडी दादरी के पास झाड़ियां में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

