Greater Noida News : दोस्त निकला गद्दार: अतरंग समय की वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

Aug 25, 2025 - 14:52
Greater Noida News : दोस्त निकला गद्दार: अतरंग समय की वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक विधवा महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक वर्ष पहले उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई। उसने उसके अतरंग समय की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली, तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Surajpur Greater Noida Newsथाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राधेश्याम कॉलोनी देवला में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी अनूप गोयल से हुई थी, जिनकी कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई। उनसे उसके दो बच्चे हैं। महिला के अनुसार करीब 1 वर्ष पहले उसकी दोस्ती पंकज पुत्र मुकेश राजपूत निवासी गुरुग्राम हरियाणा से हुई। दोनों की दोस्ती प्रगाढ हुई तथा दोनों आपस में रिश्ते में गए। महिला के अनुसार उसकी कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो आरोपी ने अपने फोन से बना ली तथा अब उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जब महिला उससे  ऐसा करने के लिए मना कर रही है तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पंकज फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।