Noida News : युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Aug 25, 2025 - 14:31
Noida News : युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Symbolic image

Noida News : थाना फेस-दो क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाले लव कुमार पुत्र दीपेंद्र उम्र 19 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक अपने जीजा के साथ यहां पर रहता था, तथा एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।