Noida News : घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर 20.54 लाख की ठगी

Noida News : पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगो ने एक व्यक्ति सा 20 लाख 54 हजार 464 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में दी गई शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें घर बैठे काम कर लाखों रुपये प्रतिमाह कमाने के बारे में बताया गया। इसमें गूगल मैप पर होटल की रेटिंग कर पैसे कमाने की बात कही गई। शिकायतकर्ता ने जब होटल की रेटिंग की तो प्रारंभिक चरण में उसे मुनाफा जालसाजों की ओर से दिया गया। ऐसा कई बार हुआ पर मुनाफे की रकम मामूली ही रही। इसके बाद संदीप को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें कुल सौ सदस्य मौजूद थे। ग्रुप में निवेश पर कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। झांसे में आकर संदीप ने सबसे पहले 50 हजार रुपये की रकम निवेश की। संदीप ने मूल और मुनाफे की रकम को जब निकालना चाहा तो जालसाजों ने पांच लाख रुपया और निवेश करने के बाद ही पैसे वापस मिलने की बात कही। इसके बाद कई बार में ठगों ने पीड़ित से 20 लाख 54 हजार 464 रुपये ट्रांसफर करा लिए। आरोप है कि ठगों द्वारा टेलीग्राम पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है
।