Noida News : सब्जी खरीदने गए व्यक्ति का फोन चोरी कर खाते से 1.23 लाख निकाला
Noida News : सब्जी लेने गए व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर बदमाशो ने उनके खाते से एक लाख 23 हजार 280 रुपये निकाल लिए। कई बार में रकम निकाली गई।
Noida News :
फेस- दो पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-87 स्थित रवि एंकलेव अंबर सोसाइटी निवासी महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि वह 13 जून की शाम नया गांव में सब्जी खरीदने गए थे। बाजार में किसी व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन की सहायता से बैंक खाते से यूपीआइ के द्वारा 1,23,280 रुपये निकाल लिए। थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।