Noida News : शहीदों को नमन कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ, जागरूकता रैली निकाली

शहीद हुए फायर कर्मियों की याद में हर वर्ष मनाएं जाने वाले अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर नोएडा के सेक्टर-2 स्थित फायर स्टेशन परिसर में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि वर्ष 1994 में 14 अप्रैल को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज में हुई आगजनी में शहीद हुए 66 फायर कर्मियों की याद में हर वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।