Noida News : सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है।पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे-91 पर आज सुबह को एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दादरी नगर पालिका में कार्यरत विपिन कुमार पुत्र रामकिशन उम्र 28 वर्ष को टक्कर मार दिया।
Noida News :
इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में एक अज्ञात वाहन चालक ने नइम नामक व्यक्ति को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-105 के पास हुए एक सड़क हादसे में हरिनाथ 33 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।