Noida News : ई-रिक्शा लूट में दो गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास हुए ई-रिक्शा लूट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने दो दिन पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कुत्तों का खाना खिलाने का काम करते हैं। उनके यहां काम करने वाला युवक ई- रिक्शा में कुत्तों का खाना लेकर उन्हें खिलाने गया था। बोटैनिकल गार्डन के पास से दो लोग मिले, तथा वे ई-रिक्शा में सवारी के रूप में चढ़े। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उनका ई-रिक्शा महामाया फ्लाईओवर के पास लूट लिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज नीतू तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लूटा हुआ ई- रिक्शा बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पीड़ित के यहां काम करने वाले एक नाबालिग युवक ने ही लूट की योजना बनाई थी।