Noida News : विभिन्न जगहों से आधा दर्जन वाहन चोरी

Jun 1, 2024 - 14:02
Noida News : विभिन्न जगहों से आधा दर्जन वाहन चोरी
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले अपने नाना के घर आए एक व्यक्ति का ऑटो रिक्शा चोरों ने चोरी कर लिया है।

 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रायपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह निठारी गांव में रहने वाले अपने नाना के घर आए हुए थे। उन्होंने ब्लड बैंक के पास अपना ऑटो रिक्शा खड़ा किया, तथा नाना के घर चले गए। जब सुबह को वह उठकर अपने ऑटो रिक्शा के पास गए तो उन्होंने देखा किया अज्ञात बदमाशों ने उनका ऑटो चोरी कर लिया है।

Noida News : 

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में करण ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने डीएलएफ मॉल सेक्टर 18 के पास से उसकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। थाना एक्सप्रेसवे में विष्णु दत्त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मंगरौली गांव स्थित पीर बाबा की मजार पर प्रसाद चढ़ाने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मजार के बाहर खड़ी कर दी थी। जब वह प्रसाद चढ़ाकर वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सूरजपुर में देव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रात्रि के समय कस्बा सूरजपुर स्थित गुरुद्वारे के पास खड़ी की थी। वहां से बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी नानी के घर पर आए हुए थे। थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बृजेश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल टेक जोन-4 के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है