Noida News : नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Noida News : नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का थाना सेक्टर 58 पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, मोहरें, महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 62 स्थित आइथम टावर में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने अंकित, दुर्वेश, बादल यावेंद्र तथा अरीबा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन देकर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाते थे, तथा क्रूज पर नौकरी लगवाने और विभिन्न जगहों पर नौकरी लगाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन ,मोहरें और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ो लोगों से लाखों की ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।