Noida News : घरेलू सहायिका फ्लैट से गहने व नकदी चोरी कर हुई फरार

Sep 27, 2024 - 16:21
Sep 27, 2024 - 17:00
Noida News : घरेलू सहायिका फ्लैट से गहने व नकदी चोरी कर हुई फरार
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर पर काम करने वाली नौकरानी घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चोरी करके फरार हो गई है। पीड़ित ने 3 माह पूर्व ही घरेलू सहायिका को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था।

पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना पुलिस का दावा है कि घर में चोरी करने वाली आरोपी घरेलू सहायिका को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं चोरों ने थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर के घर से मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।

Noida News : 

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि अपूर्व चौहान पुत्र रामकिशन निवासी सेक्टर-48 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर पर कुमकुम पुत्री विजेंद्र घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। पीड़ित के अनुसार वह उसके घर पर 3 महीने से कम कर रही थी।

पीड़ित का आरोप है कि उसने घर में रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार दो दिन से वह काम पर नहीं आ रही है। वहीं पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान पता है कि कि घरेलू सहायिका को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अनुज कुमार अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था। थाना प्रभारी ने दावा किया है कि घर में चोरी करने की आरोपी घरेलू सहायिका को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 इसके अलावा थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एचसीएल कंपनी सेक्टर-126 में काम करता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उसके घर से मोबाइल फोन और अन्य किमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है