Noida News : थाना सेक्टर 20 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान एक धार्मिक चिंतक ने एक विशेष समुदाय के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नीयत से कमेंट किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि हज़रत अली निवासी जनपद पश्चिम दिनाजपुर पश्चिम बंगाल ने 6 जून को दिनाजपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जून को नोएडा के सेक्टर 16- ए में स्थित जी- न्यूज़ चैनल में एक डिबेट के दौरान उमेश पुरी नामक व्यक्ति ने एक विशेष समुदाय के लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से अपशब्द का प्रयोग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उक्त मामले को नोएडा रेफर किया। बीती रात को यह मामला नोएडा आया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।