Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का शव बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में नहर किनारे मिला है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वह दो दिन पहले ग्राम रोजा जलालपुर से बुलंदशहर गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे थे।
Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाले नरेश प्रजापति 45 वर्ष 2 दिन पूर्व बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में अपने किसी परिचित से मिलने गए थे। उन्होंने बताया कि कल उनका शव नरसेना थाना क्षेत्र में नहर के किनारे मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात आई है कि उनके सिर पर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने आज थाना बिसरख में पहुंचकर इस मामले में शिकायत की। थाना बिसरख पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह घटना जनपद बुलंदशहर क्षेत्र की थी, लेकिन परिजनों की शिकायत का आधार पर पुलिस ने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की चार टीमें बनाकर मामले के खुलासे के लिए लगाई गई है।