Noida News : श्मशान घाट में लगी मूर्ति को अज्ञात लोगों ने तोड़ा, क्षेत्र में तनाव व्याप्त

Sep 21, 2024 - 12:27
Noida News : श्मशान घाट में लगी मूर्ति को अज्ञात लोगों ने तोड़ा, क्षेत्र में तनाव व्याप्त
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के माहियापुर गांव में बने श्मशान घाट में लगी शंकर भगवान की मूर्ति को कुछ लोगों ने देर रात को खंडित कर दिया। इस घटना के चलते वहां पर काफी तनाव है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के ग्राम मोहयियापुर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा श्मशान घाट के लिए आवंटित की गई जमीन पर मोहयापुर गांव निवासी श्मशान घाट बनवाना चाह रहे थे। जिस पर ग्राम याकूतपुर व गुलावली के लोग विवाद कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध पूर्व में निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि शमशान घाट पर 3 दिन पूर्व बिना अनुमति की मूर्ति रखी गई थी। उन्होंने बताया कि 21 /21 सितंबर की देर रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्मशान घाट में रखी गई मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। इस बात को लेकर काफी तनाव है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है