Noida News : पतंजलि मेगा स्टोर से नकदी और कीमती सामान चोरी

Aug 19, 2025 - 13:37
Aug 19, 2025 - 13:38
Noida News : पतंजलि मेगा स्टोर से नकदी और कीमती सामान चोरी
पतंजलि मेगा स्टोर से नकदी और कीमती सामान चोरी

Noida News :  थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के होशियापुर गांव में स्थित पतंजलि मेगा स्टोर (Patanjali Mega Store) से अज्ञात बदमाशों ने नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 49 Noida News : थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि अरविंद कुमार गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता निवासी गुलाबी बाग दिल्ली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि होशियापुर गांव में उनकी पतंजलि मेगा स्टोर के नाम से दुकान है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में ताला तोड़कर प्रवेश किया तथा दुकान में रखे हुए 60 हजार रुपए नगद, कुछ कागजात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।