Noida News : अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर बोरे में बंद कर नाले में शव फेंका, जांच में जुटी पुलिस
Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 72 के पास बंद बोरे में एक व्यक्ति का शव नाले में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नाली में फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 72 के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बंद बोरे में पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। मौके पर विधि विज्ञान और सर्विलांस टीम को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। नाले में शव मिलने की सूचना पाकर मौके में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को बोरे में बंद करके नाले में फेंका गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चलेगा।